बड़ी खबर: लड़कियों की फर्जी आईडी से वीडियो कॉल कर लोगों को फ़साने वाली गैंग आई पुलिस की गिरफ्त में

Piru lal kumbhkaar
Published on:
video calls with fake IDs of girls.

इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर की बिल्डिंग तथा अपार्टमेंट में व्यवसायिक संस्थाओं में चल रही अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर राजेश व्यास तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा विजय नगर क्षेत्र में संचालित संस्थानों में वेरीफिकेशन हेतु कार्ययोजना बनाई गई।

जिसके पालन में थाना विजय नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि स्कीम नं.54 स्थित एक बिल्डिंग के फ्लेट में कुछ युवक रहते है जो मोबाइल लेपट़ॉप से संदिग्ध गतिविधियाँ चला रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की गई तो वहाँ पर 04 युवक मिले जिनके नाम मोनू पिता बाबूलाल उम्र 20 साल निवासी शिवपुरी, संदीप पिता राधेश्याम उम्र 20 साल निवासी शिवपुरी, सचिन पिता घनश्याम उम्र 24 साल निवासी शिवपुरी, अमन पिता श्रीपाल सिंह उम्र 24 साल निवासी शिवपुरी थे

must read: Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी की मेहनत लाई रंग, इंदौर को मिला बड़ा तोहफा

पूछताछ पर बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक पर रैकी कर लोगों को चिन्हित करते है। फिर लडकियों के फोटो लगाकर फर्जी आईडी तैयार कर फेसबुक पेज और इंस्टा पेज पर बातचीत और वीडियों कॉल करने के लिये सुनियोजित ढंग से तैयार करते है फिर इसी बातचीत के दौरान उन्हे प्रोबॉक कर तकनीकि का उपयोग कर अश्लील डाटा का उपयोग करते है और उसके माध्यम से उन्हे प्रोबॉक कर सामने बात कर रहे व्यक्ति का भी अश्लील फोटो ले लेते है तथा वीडियो भी बना लेते है फिर इसका उपयोग कर उनके व्हाट्सएप पर भेजकर रिश्तेदारो तथा दोस्तों को भेजने तथा वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपयों की माँग करते है।

उपरोक्त के आधार पर आरोपियों की तलाशी पर उनके पास से मिले मोबाइल सिम तथा डाटा जप्त किये जाकर आरोपीगढ को गिरफ्तार किया गया है आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में आसूचना तथा धरपकड में उप निरी.प्रियंका शर्मा, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर.निलेश मल्होत्रा, आर.कपिल सोनानिया का योगदान रहा ।