Ganesh Jayanti 2022: आज गणेश जी के इन मंत्रों का करें जाप, नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की

Share on:

Ganesh Jayanti 2022: गणेश जी को हिन्दू धर्म में सबसे प्रमुख देवताओं में गिना जाता है। हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) मनाई जाती है। इस दिन ही भगवान गणेश (Ganesh) जी का जन्म हुआ था। गणेश जयंती को माघी गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी या तिलकुंड चतुर्थी भी कहा जाता है। इस वर्ष गणेश जयंती आज यानि 4 फरवरी दिन, शुक्रवार को मनाई जा रही है।

श्री गणेश की आराधना हर शुभ काम के लिए की जाती है माना जाता है उनके आशीर्वाद के बिना शुभ काम अधूरे रह जाते हैं। भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कहा जाता है कि प्रथम पूजनीय गणेश जी का श्रद्धा भाव से पूजन करने से घर में सुख समृद्धि तो आती है और घर धन धान्य से पूर्ण हो जाता है। भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है। गणेश जयंती के दिन यानि आज गणेश जी के कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से शुभता होती है और भाग्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं गणेश जी के उन मंत्रों के बारे में…..

Also Read – Pension : बस 42 रुपए जमा कर पाए 1,000 रुपए महीना, ये है खास स्किम

गणेश जी के मंत्र

व्यवसाय या नौकरी में यदि आपको कई तरह की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आपको गणेश जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

ॐ श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा
इस मंत्र का जाप करने से नौकरी और बिजनेस की बाधाएं दूर होती हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता भी प्राप्त होती है।

Also Read – गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर में दिखा आलिया भट्ट का धाकड़ अंदाज, धमाकेदार है अजय देवगन की एंट्री

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मंत्र जाप

यदि आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फिर भी आपको सफलता के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है तो ऐसे में बुधवार के दिन या गणेश जयंती के दिन गणेश जी की पूजा के समय इस मंत्र का जाप करें।

ॐ गं हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
इस मंत्र के नियमित जाप से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी।

इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.