यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railways ने इन ट्रेनों के बढ़ाए रुट

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के घटते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौट रही है। जिसके चलते अब पाबंदियों में भी छूट मिलने लगी है। गौरतलब है कि, त्योहारों का मौसम फिर से शुरू होने वाला है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार फिर ट्रैवल करने के लिए मारामारी शुरू होने वाली है। इन स्थितियों को नजर में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच चल रहे स्पेशल ट्रेनों के छह फेरे और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

वही पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ट्रैन नम्बर 5302 (बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल) के फेरे को दो अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि, पहले इस ट्रेन के परिचालन को 11 सितंबर तक बंद करना था, लेकिन अब यात्रियों की मांगों को देखते हुए 18, 25 सितम्बर और 2 अक्टूबर को ये ट्रेन बांद्रा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस को 10 सितंबर तक चलाने की घोषणा की गई थी। जिसके चलते अब यह ट्रेन भी अब 17, 24 सितम्बर और 1 अक्टुबर को यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।

ALSO READ: DARYS की MP में मीटिंग, सिखाई कई अहम बातें

टिकट बुकिंग

गौरतलब है कि, रेलवे ने इन दोनों समर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी थी, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। यात्री रिजर्वेशन काउंटर या IRCTC के वेबसाइट पर विजिट अपना टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं अब यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने अमलनेर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 08402/08401 ओखा-पुरी स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज को सुनिश्चित करने आदेश दिया है। हालांकि ये ट्रेन साप्ताहिक आधार पर चलती है। साथ ही पश्चिम रेलवे के मुताबिक, 15 सितम्बर को ओखा से और 12 सितम्बर को पुरी से चलने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज अमलनेर स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया जाएगा।