नई दिल्ली। आज देश को नई सौगात मिलने वाली है, आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। वही देश में वैश्विक महामारी के संक्रमण के बीच हर सेक्टर को इस बजट से काफी उम्मीद है। हालांकि बजट पेश होंमे से पहले ही सरकार ने करोनकाल के चलते कई बड़े फैसले लिए, जो अक्सर बजट में लिए जाते हैं। ऐसे में देश को बजट से पहले ही प्रधानमंत्री कई सौगात दे चुके हैं।
वही, केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए मई-2020 में करीब 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज का नाम ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ दिया गया। ये जो ऐलान थे वो बजट से बिल्कुल अलग था। साथ ही आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ये आर्थिक पैकेज कोरोनावायरस महामारी से उबरने में देश की मदद करेगा। भारत को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करेगा. उसके बाद भी सरकार ने कई बड़े ऐलान किए।
इस आत्मनिर्भर भारत पैकेज में बिजली वितरण कंपनियों की मदद के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी 90,000 करोड़ रुपये दी गई थी। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए 30,000 करोड़ की विशेष लिक्विडिटी स्कीम लाई गई थी। वही सरकार का कहना था कि इससे नकदी का संकट नहीं रह जाएगा।