मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का पांचवा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी।
‘आज होगी पूजा और हनुमान चालीसा’
बीतें दिन होली के मौके पर मजदूरों की संख्या कम होने की वजह से ASI की टीम यहां सात घंटे ही काम कर पाई थी। जिसके चलते माना जा रहा है कि आज ASI करीब 9 से 10 घंटे सर्वे करेगी। इसके साथ ही आज यानी मंगलवार को हिन्दू पक्ष यहां के मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा पाठ करते हैं। इसीलिए आज ASI के सर्वे के बीच भोजशाला में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
मंदिर में पूजा और हनुमान चालीसा के लिए हिन्दू पक्ष के अध्यक्ष, भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी और साथ ही क्षेत्र की महिलाएं भी पूजा की तैयारी के लिए पहुंच चुकी है। इसके साथ ही ASI की जांच के दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान टीम के साथ मौजूद हैं।
‘टीम में दोनों समुदाय के लोग होने चाहिए’
समद ने आरोप लगाया कि सर्वे टीम में एक ही समुदाय के लोग शामिल हैं। इंदौर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि टीम में दोनों समुदाय के लोग होने चाहिए। आज टीम ने एक स्तंभ पर अंकित पुरातात्विक कलाकृति पर केमिकल लगाया और उसका स्केच कागज पर उतारा है। पिलर पर हल्की सी खरोंच बनाकर सामग्री भी कागज पर ले ली गई।