इंदौर में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे है फीवर क्लीनिक

Share on:

इंदौर 9 सितम्बर, 2020
इंदौर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फीवर क्लीनिकों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इंदौर शहर में 19 फीवर क्लीनिक संचालित हो रहे है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे संबंधित क्षेत्र के फीवर क्लीनिक पहुंचकर इस सुविधा का लाभ लें। फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत पहुंचे, वहां अपनी जॉच कराकर तुरंत उपचार लें।
यहां है फीवर क्लीनिक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम के झोन क्रमांक-एक के वार्ड क्रमांक-4,7,8,9 एवं 16 के लिये मल्हारगंज पॉलीक्लीनिक पता मल्हारगंज थाने के सामने, झोन क्रमांक-2 के वार्ड क्रमांक-6,67,68,69 तथा 70 के लिये प्रेम कुमारी देवी हॉस्पिटल – 09 ख्यालीराम मार्ग बियाबानी इन्दौर, झोन क्रमांक-3 के वार्ड क्रमांक-56,57 एवं 58 के लिये शिवाजी नगर यूपीएचसी राजकुमार सब्जी मंडी के पास मालवा मिल, झोन क्रमांक-4 के वार्ड क्रमांक-12,13,10,11 एवं 17 के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाणगंगा पानी की टंकी के सामने बाणगंगा, झोन क्रमांक-5 के वार्ड क्रमांक-28,33,21 एवं 22 के लिये सामाजिक न्याय परिसर परदेशीपुरा, झोन क्रमांक-6 के वार्ड क्रमांक-26,27,24 एवं 25 के लिये सुभाष नगर यूपीएचसी सुभाष नगर पानी की टंकी के सामने, झोन क्रमांक-7 के वार्ड क्रमांक-29,32,31 एवं 34 के लिये अरण्य डिस्पेंसरी यूपीएचसी आशादीप हॉस्पिटल के सामने, झोन क्रमांक-8 के वार्ड क्रमांक-30,35,36, एवं 37 के लिये निरंजनपुर यूपीएचसी जे.सी.बी. शोरूम के सामने निरंजनपुर, झोन क्रमांक-9 के वार्ड क्रमांक-44,45,46 एवं 47 के लिये मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल अंबेडकर नगर, झोन क्रमांक-10 के वार्ड क्रमांक-38,39,40,42 एवं 43 के लिये खजराना यूपीएचसी खजराना दरगाह के पास, झोन क्रमांक-11 के वार्ड क्रमांक-54,55,60,48 एवं 49 के लिये बडी ग्वालटोली हनुमान मंदिर के पास बडी ग्वालटोली, झोन क्रमांक-12 के वार्ड क्रमांक-59,61,62,65 एवं 66 के लिये जूनी इन्दौर डिस्पेंसरी जबरन कॉलोनी, झोन क्रमांक-13 के वार्ड क्रमांक-77,81,74,78 एवं 80 के लिये राजेन्द्र नगर पीएचसी राजेन्द्र नगर मेन रोड, झोन क्रमांक-14 के वार्ड क्रमांक-84,85,82 एवं 79 के लिये सुदामा नगर यूपीएचसी एलेन कोचिंग के पास माता मंदिर परिसर सुदामा नगर, झोन क्रमांक-15 के वार्ड क्रमांक-2,72,83,71 एवं 73 के लिये एमओजी लाईन डिस्पेंसरी सराफा स्कूल के सामने वाली गली में एमओजी लाईन, झोन क्रमांक-16 के वार्ड क्रमांक-एक,5,3,15 एवं 14 के लिये बाबू मुराई यूपीएचसी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एयरपोर्ट रोड, झोन क्रमांक-17 के वार्ड क्रमांक-23,18,20 एवं 19 के लिये शिवकंठ नगर यूपीएचसी जेमिनी केरियर इन्स्टीट्यूट के पास शिवकंठ नगर, झोन क्रमांक-18 के वार्ड क्रमांक-51,52,53,63 एवं 64 के लिये भंवरकुआं डिस्पेंसरी सिंधी कॉलोनी सब्जी मंडी के पास और झोन क्रमांक-19 के वार्ड क्रमांक-41,75,50 एवं 76 के लिये पीएचसी बिचौली हप्सी बाईपास रोड बिचौली हप्सी में फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे है।