मशहूर बॉक्सर विजेंद्र सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- जो बाप नहीं, वो औलाद का दर्द क्या जाने

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देशभर में कृषि बिल को लेकर कई प्रदेशों में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसके चलते अब किसानों के पक्ष में अब बॉलीवुड के सितारे, क्रिकेटर और गायक भी शामिल हो गए है। वही, मशहूर बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने भी मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है।

विजेंदर सिंह ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, “जो बाप नहीं, वो औलाद का और जो किसान नहीं, वो खेती का दर्द क्या जानेगा।”

इस ट्वीट के बाद से ही विजेंद्रर को ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन विजेंद्रर ऐसी किसी भी बात का भार नही लेते और आगे बढ़कर अपना काम करते हैं। वही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विजेंदर ने खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। बता दे कि, इससे पहले भी विजेंदर ने कई मौकों पर सरकार के कामों पर टिप्पणी दी है।

बता दे कि, विजेंदर के इस ट्वीट पर एक ट्रोलर ने कहा कि, “हां राहुल गांधी रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका वाड्रा तो बहुत बड़े किसान हैं लोगों की जमीन घटक कर किसान बने हुए हैं उनके जीजा जी उस्ताद एक बात बताओ तुम्हें मैं तुम भी हल्का नशा करते हो।”