बजरंग दल पर बैन लगाने से फेसबुक का इनकार, कहा- कोई कारण नहीं मिला

Share on:

नई दिल्ली : बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाने के चलते फेसबुक हेड अजीत मोहन बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष बुधवार को पेश हुए. इस दौरान उन्होंने संसदीय समिति से कहा कि बजरंग दल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रतिबंधित करने का कोई ठोस कारण नहीं मिला है.

समिति के सामने इस मामले में सफाई देते हुए अजीत मोहन ने कहा कि अब तक कंपनी की फैक्ट चेकिंग टीम को ऐसी कोई जानकारी या ऐसा कोई तत्व नहीं मिल सका है, जिसे कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि टीम को बजरंग दल को बैन करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई है. बता दें कि संसदीय समिति के सामने अजीत मोहन के साथ फेसबुक के लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल भी मौजूद थे.