Face Pack: आजकल लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपनी त्वचा का ध्यान रखने का भी समय अच्छे से नहीं मिल पाता है। इसलिए फिर वे बाजार से केमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा अच्छी होने की वजह और खराब हो जाती है। इसलिए आज हम आपको इस लेख के द्वारा ऐसा फेस पर बताने जा रहे हैं इसमें बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं होंगे। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा चमकदार बन जाएगी, तो चलिए जानते हैं।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:
दो चम्मच बेसन
दो चम्मच दही
फेस पैक बनाने की विधि:
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन और दही को एक साथ अच्छे से मिला लें। चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद फेस पैक की एक परत अपने चेहरे पर लगाएं। इसे करीबन 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर चेहरे को धोने से पहले थोड़ा चेहरे पर पानी लगाएं और फिर फेस पैक को धीरे-धीरे हटाएं। जब फेस पैक अच्छी तरह से चेहरे से निकल जाए तब साफ पानी से चेहरा धो लें।