इंदौर। गर्मी का सीजन आमतौर पर छुट्टियों का सीजन माना जाता हैं, इसमें कई लोग घूमने के हिसाब से एक राज्य से दूसरे राज्य और शहरों में भ्रमण करते हैं। जिस वजह से ट्रेन में लंबी वेटिंग या भीड़ बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल ने तीन ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
Read More : मध्यप्रदेश के खंडवा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब
जिसमें पटना सप्ताह की स्पेशल दुरंतो एक्सप्रेस और लिंगमपल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे। वहीं पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस में पैसेंजर को थर्ड एसी सुविधा मिल पायेगी।हर साल के मुताबिक इस साल भी गर्मी के दिनों में ट्रेन में वेटिंग अभी से बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन अतिरिक्त कोच को बढ़ाया जाएगा। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन ट्रेन में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाई गई हैं इससे यात्रियों को काफी आसानी होगी।
Read More : Anjali Arora की एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, इंटरनेट पर मचा खूब बवाल
मुंबई सेंट्रल, इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में 15 अप्रैल से थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच लगाए जाएंगे, वहीं इंदौर मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस में 16 अप्रैल से थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच लगाए जाएंगे।इसी के साथ इंदौर लिंगमपल्ली, इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 30 अप्रैल तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। साथ ही इंदौर पूरी, इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 11 से 27 अप्रैल तक थर्ड एसी का एक कोच लगाया जाएगा