इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्र में 10 जगहों पर मारा छापा

Share on:

इंदौर जिले में अवैध मदिरा के क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 जगहों पर छापे डाले और 8 प्रकरण कायम किये। इस कार्यवाही में एक लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध मदिरा, महुआ और लहान जप्त किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि यह कार्यवाही कल जिला उड़नदस्ता प्रभारी अनिल माथुर व नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में की गई। इसमें आबकारी अमले महू की टीमों द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। बताया गया कि महू क्षेत्र के ग्राम मानपुर, खेड़ी सीहोद, गवली पलासिया,पत्थरनाला, गुर्जर खेड़ा व अन्य स्थानों पर पर दबिश दी गयी।

Also Read : Iron lady शर्मिला चानू ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बोली- मणिपुर में आकर निकाले समस्याओं का उपाय

इस कार्यवाही में कुल 10 जगहों पर छापे डाले गये। इस दौरान 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया। इस कार्यवाही में 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,2.7 बल्क लीटर स्प्रीट, 06 बल्क लीटर माल्ट व 550 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग एक लाख रूपये से अधिक है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक मनीष राठौर व सुनील मालवीय,आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया, ओम प्रकाश राठौर, हुकुम सिंह व मोहित रैकवार उपस्थित थे।