इंदौर(Indore): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Former CM Kamalnath) ने कहा कि संगठन में सबकी अपनी जगह होती है, सबका अपना महत्व होता है। सभी बड़े नेता एक होकर चुनाव लड़ेंगे। उदाहरण देते हुए कहा कि कुक से गाड़ी नहीं चलवा सकते और ड्राइवर से खाना नहीं बनवा सकते। कमलनाथ से सवाल पूछा था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उनके संबंध अब कैसे हैं, तो उन्होंने कहा कि सब अच्छा है।
Read More : पति Saif Ali Khan को अकेला छोड़ बच्चों 👩👧👦के साथ चली गई Kareena Kapoor🥹, सामने आई बड़ी वजह😳
जिसकी जो जवाबदारी होगी वह निभाएगा। रतलाम में प्रशांत किशोर को लेकर मीडिया के सामने कमलनाथ ने थोड़ा सा उल्टा जवाब दे दिया था कि हम किसी के भरोसे चुनाव की तैयारी नहीं करते हैं, लेकिन शाम को इंदौर में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बोले कि अनुभवी हैं तो उनका लाभ लेने क्या दिक्कत है। कमलनाथ से जब पूछा कि महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों को हटा दिया है तो अब उनकी क्या भूमिका होगी। बोले सबको चुनाव का काम दिया जा रहा है। बूथ स्तर पर हम स्तर पर काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यक के मुद्दे पर बोले की ऐसा नहीं है कि उनकी हम मदद नहीं कर रहे, हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं।
Read More : 😱अब साड़ी में Sapna Choudhary ने मचाया बवाल😱! Govinda के गाने पर किया ऐसा डांस🤯😳, Video Viral
कमलनाथ ने कल यह भी कह दिया कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी करती है। आप क्या चाहते हैं कि मैं अपने आप को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दु। कमलनाथ एक सवाल को टाल गए जब उनसे पूछा कि सत्ता जाने के पीछे उनका गलत व्यवहार भी था, उसका कोई जवाब नहीं दिया। कमलनाथ ने कहा कि हम हर बड़े नेता को जवाबदारी दे रहे हैं। सब कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे। ज्योति सिंधिया चुनाव में क्या टारगेट पर रहेंगे तो कहने लगे कि सबको पता है कि कौन कैसे चुनाव जीता है और हरा है। हमारे लिए बीजेपी का हर नेता चुनौती है।