Site icon Ghamasan News

Mother’s Day- एक्ट्रेस Kajal Agrawal ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

kajal agrawal, kajal agrawal news, kajal agrawal, baby photo, Mothers Day,

मुंबई: मां बनने का अनुभव बेहद खास होता है, मदर्स डे पर कई लोगों ने अपनी मां के साथ खूबसूरत पलो को साझा किया हैं। तो हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी मदर्स डे के खास मौके बेटे नील की पहली झलक अपने फैंस के साथ साझा की हैं। आपको बता दे कि एक्ट्रेस काजल (Kajal Agrawal) पिछले महीने ही एक बेटे की मां बानी है। बेटे के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए काजल ने एक बेहद प्यार भरा नोट भी लिखा है, जिसमे अपने खास लम्हों का जिक्र किया है। फोटो में बेटे नील का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है और काजल ने अपनी आंखें बंद कर रखी है।

बेटे नील के लिए काजल (Kajal Agrawal) ने उस नोट में लिखा है कि – ” प्यारे बेटा नील मैं यह चाहती हूं कि यह बात तुम्हे पता चले कि मै तुमसे कितना प्यार करती हूं, मेरे लिए तुम कितने खास हो और हमेशा खास रहोगे। वो समय जब मैंने तुम्हे अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा सा हाथ अपने हाथ में लेकर और तुम्हारी सांसों को महसूस किया,  जब तुम्हारी खूबसूरत आंखों को देखा तो मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा। तुम मेरी पहली संतान हो, मेरा पहला प्यार बेटा। तुम्ही मेरे लिए अब सब कुछ हो।

Must Read- Ibrahim Ali का टूटा दिल! इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह

काजल (Kajal Agrawal) ने आगे लिखा हैं कि “आने वाले सालों में हर वो चीज में तुम्हे सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन तुमने मुझे पहले ही बहुत सी बातें सीखा दी हैं। तुमने मुझे सिखाया है कि मां बनना क्या होता है, मुझे निस्वार्थ प्रेम करना तुमने सिखाया है, मेरे शरीर के बाहर भी मेरे दिल का टुकड़ा है और यह संभव है यह भी मुझे तुमने सिखाया है। हालांकि यह बेहद भयावह है लेकिन यह खूबसूरत अनुभव है, मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है धन्यवाद, जिसकी वजह से मुझे इन सब का पहला एक्सपीरियंस मिला। ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि भगवान ने तुम्हें चुना है, मेरे छोटे नन्हे  राजकुमार।” आपको बता दे काजल के बेटे नील की पहली झलक देखने के बाद फैंस बेहद खुश है, और पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, साथ ही बेटे नील को आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

Exit mobile version