Employees Salary Hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन में वृद्धि के साथ एरियर का भुगतान, अगले महीने बढ़कर आएगी सैलरी

Share on:

Employees Salary Hike: झारखंड राज्य के कोल कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। बताया जा रहा है राज्य ने अपने कर्मचारियों को बकाया एरियर को लेकर अपडेट दिया गया आया है। जानकारी के मुताबिक महीने मार्च के आखिरी में SESL के साथ कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियों के रिटायर्ड कोयला कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए कोल इंडिया के DP विनय रंजन ने सभी सहायक कोल कंपनियों (बीसीसीएल, ईसीएल और सीसीएल) के CMD को पत्र लिखा है।

मार्च के अंत में एरियर का भुगतान

आपको बता दें गैर-कार्यकारी कर्मचारियों की सैलरी में एक जुलाई 2021 से संशोधित किया गया है लेकिन विभिन्न संभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक एनसीडब्ल्यूए-11 बचा हुआ भुगतान नहीं किया गया है, ऐसे में कोल इंडिया के डीपी ने सभी सहायक कोल कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखकर 31 मार्च तक भुगतान करने के निर्देश दिए है। अब ऐसी संभावना जताई गई है कि अप्रैल महीने तक सभी कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। कर्मियों की संख्या करीब करीब 18 हजार है।

इन कर्मियों को मिलेगा एरियर का लाभ

आपको बता दें इसका लाभ SECL के उन रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगा, जो जुलाई 2021 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। ऐसे में उन सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया एरियर के भुगतान के अलावा कोल इंडिया के डीपी ने विभिन्न कंपनियों में वैधानिक और सामान्य कर्मी का ट्रांसफर भी किया गया है, उनका भी भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए है।