कैशलेस भुगतान पर बिजली कंपनी प्रतिवर्ष दे रही 20 करोड़ की छूट, घर बैठे बिजली बिल भरने पर सरचार्ज से भी मिल रही मुक्ति

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कैशलेस बिल भुगतान को सतत बढ़ावा दे रही है। कैशलेस भुगतान प्रक्रिया अपनाने वालों की संख्या अब बढ़कर सवा बारह लाख मासिक हो गई है। कैशलेस भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को वर्ष में बिजली कंपनी 20 करोड़ रूपए की छूट दे रही है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मप्र बिजली नियामक आयोग के अनुसार कैशलेस बिजली बिल भुगतान पर छूट दी जा रही है। एलटी श्रेणी के गैर घरेलू उपभोक्ताओं को 5 से 20 रूपए अधिकतम, घरेलू उपभोक्ताओं को बिल राशि का आधा प्रतिशत अधिकतम और एचटी उपभोक्ताओं को 1000 रूपए प्रतिबिल प्रति माह अधिकतम कैशलेस भुगतान की छूट दी जा रही है। एलटी श्रेणी के लगभग 12.20 लाख और एचटी श्रेणी के चार हजार से ज्यादा उपभोक्ता छूट का लाभ ले रहे है। इस तरह लगभग सवा बारह लाख उपभोक्ताओं को वर्ष में लगभग 20 करोड़ की छूट दी जा रही है। बिलों के भुगतान पर दी जा रही यह छूट भुगतान की गई राशि के हिसाब से अगले बिल में छूट वाले कॉलम में स्पष्ट नजर आती है।

Must Read- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की इनक्रेडिबल इंदौरी टीम की लॉन्चिंग, शहर के पर्यटक स्थल को बनाएंगे सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता अपने घर, दुकान आदि से ही कैशलेस बिल भुगतान कर सकते है। अंतिम तिथि पर घर बैठे ही बिल भरने पर अगले दिन लगने वाला सरचार्ज भी नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि कैशलेस बिल भुगतान मप्रपक्षेविविकं के पोर्टल MPWZ.CO.IN, मोबाइल एप URJAS, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड़, एमपी ऑन लाइन, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे आदि माध्यमों से किया जा सकता है। बिजली कंपनी ने किसी भी बिल का भुगतान इन अधिकृत माध्यमों, या बिजली कंपनी के कार्यालयों के माध्यम से ही करने की भी अपील की है।