महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की इनक्रेडिबल इंदौरी टीम की लॉन्चिंग, शहर के पर्यटक स्थल को बनाएंगे सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री

Share on:

इंदौर। इन्दौर शहर में स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इण्डियन स्वच्छता लीग मैं इंदौर शहर के टूरिस्ट क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंक्रेडिबल इंदौर टीम की 56 दुकान परिसर में लॉन्चिंग की गई, इस अवसर पर इनक्रेडिबल कैप्टन के रूप में वेंकटेश राजशेखर अय्यर को कप्तान चयनित किया गया एवं महापौर द्वारा कैप्टन केप भी पहनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, पूर्व पार्षद संतोष गौर  महेश जोशी, अप्पर आयुक्त संदीप सोनी, एच एम एस प्रमुख सन प्रीत सिंह, श्रीगोपाल जगताप, 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय वायु दिवस के अवसर पर महापौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा 56 दुकान के भट्टी फ्री मार्केट होने पर 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मेमन तो देख कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंदौर के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए माननीय महापौर के आवाहन पर इंदौर में बनाए जा रहे अहिल्या वन को विकसित करने में सहयोगी संस्थाएं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं यंग इंडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं में मेमोटो देकर सम्मान किया गया।

Must Read- मालवांचल विश्वविद्यालय ने इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.आर सी यादव को पीएचडी उपाधि से किया सम्मानित

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत देशभर में इंडियन स्वच्छता अली का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में इंदौर की इंक्रेडिबल इंदौरी टीम की लॉन्चिंग की गई है जिसमें कैप्टन वेंकटेश अय्यर को चयनित किया गया है। इंडियन स्वच्छता लीग के तहत इंदौर के टूरिस्ट प्लेस को कैसे और बेहतर बनाया जाए, और के टूरिस्ट प्लेस को किस तरह से बेहतर एवं आकर्षित बनाया जाए, इसमें इंदौर की भागीदारी के लिए आज लॉन्चिंग कार्यक्रम किया गया है।

महापौर भार्गव ने शहर के युवाओं से अपील की है कि इंडियन प्रीमियर लीग के तहत इंदौर के लिए बनाई गई इंक्रेडिबल इंदौरी टीम में अपना रजिस्ट्रेशन करें और इस अभियान को सफल बनावे। इंदौर ने जिस प्रकार स्वच्छता में कदम बढ़ाया है उसी प्रकार इंदौर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर एवं टूरिस्ट प्लेस के लिए कार्य करेगा।

स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता गतिविधियों और कचरा मुक्त शहरों के लिए नागरिकों की जिम्मेदारी बढ़ाने वाली श गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसमें दिनांक 17 सितंबर को युवाओं की रैंलियों का आयोजन जाएगा। इस आयोजन की प्रमुख गतिविधि दिनांक 17 सितंबर को पर्यटन स्थलों पर युवाओं के सहयोग से रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसका उददेष्य नगरीय क्षेत्रों में युवाओं के सहयोग से कचरा मुक्त शहरों के निर्माण हेतु जन जागरूकता रैलियों/कार्यक्रमों के माध्यम से संवहनीय जिम्मेदारी का वातावरण निर्माण तथा नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना है।

इस अवसर पर हमें आधिक से अधिक युवाओं को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है. क्योंकि अब विषय सिर्फ स्वच्छता का नहीं है, उसे निरंतर बनाये रखने का है। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि इंदौर परम आलिया की कृपा है और इंदौरी जो उठाते हैं वह कर कर रहते हैं इंदौर जिस प्रकार स्वच्छता में 5 बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है छठी बार भी इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर रहेगा। इनक्रेडिबल इंदौर इस टीम के कैप्टन वेंकटेश अय्यर ने कहा कि जिस जोश के साथ में खेल मैदान में क्रिकेट खेलता हूं उसी जोश के साथ देश की सबसे स्वच्छ सिटी इंदौर के लिए भी कार्य करूंगा मुझे गर्व है कि मैं इंदौर में रहता हूं और जिस प्रकार खेल के मैदान में बाउंड्री पर छक्का मारता हूं उसी प्रकार से इंदौर के इनक्रेडिबल टीम के लिए कार्य करूंगा।

अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि इण्डियन स्वच्छता लीग सेवा दिवस के अन्तर्गत इन्दौर शहर में आयोजित की जा रही जो कि दिनांक 17/09/2022 के दिन युवाओं को आवाहन किया जायेगा। जिससे की दो लाख से अधिक युवा इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे जो हमारे समस्त टूरिस्ट स्थान पर सिंगल यूज प्लस्टिक फ्री स्थान घेषित करने में मदद करेंगे। वह जगह जगह जाकर लोगों को प्रोत्साहित करेंगे ओर उनसे प्रण लेंगे की वो सिंगल यूज प्लस्टिक का उपयोग नही करेंगे ओर दिनांक 17/09/2022 को हमारे समस्त टूरिस्ट स्थान 1000 मी. की दूरी पर सिंगल यूज प्लस्टिक फ्री होंगे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये इन्दौर नगर निगम द्वारा तीन प्रमुख टीम बनाई जावेगी, जिसमें प्रमुख रूप से हमारे सफाई दरोगा एक टीम को लीड करेंगे और उसी तरह से जो हमारी दूसरी टीम मीडिया के सदस्य को लीड करेंगे। तीसरी टीम सोशल मीडिया तीनों टीम को हमारे शहर के माननीय जनप्रतिनिधि सभी टीमों का हिस्सा होंगे ओर में आशा करता हूँ की हमारी टीम बहुत अच्छे से इस केम्पयन को चलायेगी ओर हमारे शहर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाने में सभी युवा सहयोग प्रदान करेंगे।।