बजट की तैयारी में जुटी बिजली कंपनी, प्रबंध निदेशक ने बुलाई बैठक

Share on:

इंदौर: मप्रपक्षेविविकं वर्ष 2021-22 के लिए बजट तैयार कर रही है, यह लगभग 17 हजार करोड़ का होगा। कंपनी मालवा और निमाड़ के लगभग 2 करोड़ लोगों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराती है। इस बार बजट में बिजली खरीदी, नए कार्य, सुरक्षा, मैंटनेंस, प्रशिक्षण, ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग, कर्मचारी हितों, ग्रिडों की स्थापना आदि के लिए पर्याप्त निधि रहेगी।

बजट की तैयारी के लिए बुधवार को प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने विशेष बैठक बुलाई। इसमें मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर. निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता मुख्त वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, उपनिदेशक बजट डॉ. शैलेष कर्दम आदि मौजूद थे। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने कार्यक्षेत्र की प्राथमिकताओं एवं व्यय आदि पर चर्चा की