Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सभी की निगाहें 4 जून पर टिकी हुई है। क्योंकि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजा सबके सामने आ जाएंगे और यह बात भी स्पष्ट हो जाएगी कि अबकी बार किसकी सरकार बन रही है और कौन कहां कितनी सीटें जीत रहा है ,लोकसभा चुनाव के नतीजे की तेयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
चुनाव आयोग भी पूरी तरह से चुनाव के नतीजों को जारी करने के लिए तैयार है। इसी सिलसिले में कल यानि सोमवार को चुनाव आयोग ने 12:30 बजे बैठक रखी है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से लेकर मतगणना पर जानकारी दे सकता है।