पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर काफी ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है। वहीं अभी हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सख्त आदेश दिए गए है। जिसमें कहा गया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट्स से पीएम मोदी की तस्वीर को हटाया जाए।
दरअसल, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिया जाता है। ऐसे में इन सर्टिफिकेट्स पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सख्त आदेश दिए हैं कि वो विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े राज्यों से इन तस्वीरों को हटा दे।