कोविड 19 पर हीलिंग का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

Ayushi
Published on:

इंदौर के अंतरराष्ट्रीय डिवाइन एस्ट्रो हीलर के सानिध्य में आयोजित। हो रहे 5 वे विश्व प्राथना दिवस के अंतर्गत महामारी कोविद 19 की सुरक्षा एवं दवा और प्राथना का कोविद19 पर असर पर ऑनलाइन सम्पन हुआ जिसमें मुख्य अथिति डॉ वीरेंद्र शर्मा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लंदन uk .थे।
मुख्य अथिति शर्मा जी ने कहा आज विश्व जिस महामारी से लड़ रहा है डॉक्टर दवा वेक्सीन ढूंढ रहे है।उस समय हीलिंग पर सभी प्रकार के हीलर को एक प्लेट फॉर्म पर ला कर बड़ा अच्छा कार्य किया है ।जीवन मे दवा और दुआ के बगैर मरीज़ ठीक नही होता।दवा भी बगैर विश्वास के लि जाए तो काम कम करती है।जहाँ दवा भी न हों वहां प्राथना काम करती है।

मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व बोहत जल्द महामारी से मुक्त होगा ।कोविद19 से भय नही सुरक्षा पर ध्यान दे एवम लोगों को अवेयर भी करे ।कृष्ण गुरुजी को विशेष धन्यवाद दिया आयोजन के लिए डॉ दिवाकरनकुल जो लंदन से उन्होंने भी कहा एक वक्त जब दवा काम नहि करती तब हम भी प्राथना पर विश्वास करने लगते है ऐसे कई अनुभव है जो कोविद 19 के मरीजों पर देखे है।

जर्मनी के डॉक्टर उलरीच बर्क प्रेसिडेंट जर्मन होमा ने कोविद19 पर होमा के प्रभाव का अनुभव बताया।डॉन अलेक्जेंडर अंतरराष्ट्रीय रैकी हीलर ने भी कोविद19 पर हीलिंग दी।मेरी दोनोह् आयरलैंड हीलर भी उपस्थित थी। अंत मे इंदौर के कृष्णा मिश्रा ने डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग से कोविद19 से ग्रस्त विश्व के सभी मरीज़ों को संयुक्त हीलिंग प्राथना की साथ ही विश्व कोविद19 की महामारी से मुक्ति साथ ही सभी चिकित्सा वाहिनी सुरक्षा वाहिनी प्रशासन वाहनी मीडिया कर्मियों को कृतज्ञता अर्पित की।

उन्होंने कहा आज कोविद महामारी प्रकृति एवम मानव के बीच बड़े रहे असंतुलन के कारण है ।हर 100 वर्ष में एक बडी महामारी आती है जो कुछ सीखा कर जाती है।आज भी धरती पर कोविद19 से ज्यादा ख़तरनाक बीमारी मौजुड़ है जो मृत्यु तक ले जाती है।आज वैक्सीन नही आने तक कोविद19 से अपने आप को सुरक्षित रखने का समय है एवं जो ग्रस्त है उनके लिए प्राथना करने का वक़्त है। प्राणायाम योग को जीवन का हिसा बनाये जिस प्रकार आपने मास्क और दो गज की दूरी को अपनाया है विश्व की नई स्वयम शक्ति चिकित्सा जो इंदौर के कृष्णा मिश्रा निष्पादित की गईं है डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग की जानकारी अमेरिका सीएटल की जया लक्ष्मी गणपति ने दी।

कार्यक्रम का संचालन कपिल बगड़िया दिल्ली एवं दिव्या नकुल लंदन ने किया।अमेरिका के कृष्णन रंग राजन जी नेसबका आभार माना।अमरीका दुबई कनाडा मलेशिया सिंगापुर एवम अन्य 25 से अधिक देशो के लोग शामिल हुए।11 अगस्त को सभी धर्मों एवं धर्मगुरुओ के साथ ग्लोबल हीलिंग डे विश्व पार्थना दिवस मनाया जाएगा