Delhi-पंजाब-हैदराबाद में 35 ठिकानों पर ED के छापे, राजधानी के शराब घोटाले के मामले में हुई कार्यवाही, Kejriwal ने बताया गंदी राजनीति

Shivani Rathore
Published on:

राजधानी दिल्ली (Delhi) के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर के अलग-अलग राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी की यह कार्यवाही राजधानी दिल्ली सहित पंजाब और हैदराबाद के अलग-अलग स्थानों पर हुई है। इससे पूर्व भी सितंबर महीने में ईडी की छापेमारी में शराब घोटाले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 28 सितंबर को समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही इस मामले में विजय नायर को भी सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।

Also Read-नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

केजरीवाल ने बताया गंदी राजनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा देशभर के अलग-अलग राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी की इस कार्यवाही को गंदी राजनीती से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के 300 अधिकारीयों ने मिलकर अबतक 500 रेड के माध्यम से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्यवाही की लेकिन कुछ नहीं मिला।

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी

मुख्य आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। इस मामले में जहां उनसे ईडी और सीबीआई के अधिकारीयों द्वारा लम्बी पूछताछ की जा रही है, वहीं इस मामले में उनके घर और कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही भी की गई है। जानकारी के अनुसार इन छापों में उनके ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय (ED) को प्राप्त हुए थे।