पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में ED के अधिकारियों की बैठक जारी है। इससे पहले आज मंगलवार सुपर एजेंसी के डायरेक्टर कलकत्ता पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 24 उत्तर परगना में ED के टीम पर हमले को लेकर कई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर परगना में ईडी की टीम TMC नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ED की टीम पर शाहजहां शेख के हजारों समर्थकों ने हमला कर दिया था।
शाहजहां शेख के विरुद्ध नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक बता दें कि राशन घोटाले में फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को ढूंढने के लिए नया फैसला हो सकता है। तलाशी के दौरान ही ED की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें 3 अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बता दें कि शाहजहां शेख के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है ईडी पर हमला करवाने वाला मास्टरमाइंड के बांग्लादेश फरार होने की आशंका है। इसमें भीड़ ने 3 अधिकारियों पर हमले किए थे। वहीं, एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था।