Earthquake : शनिवार को 3:36 पर दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। धरती हिलती देख लोग एक बार अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले 15 दिनों में दिल्ली एनसीआर में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।
बताया जा रहा है कि, भूकंप के ये झटके केवल उत्तरी दिल्ली में महसूस किए गए। पिछले दो महीने में दिल्ली एनसीआर में कई बार भूकंप के सको को महसूस किया गया है, हालांकि अब तक जितनी भी बाहर भूकंप आया है। इसमें ज्यादातर भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।
इतना ही नहीं अब तक किसी के जान माल की खबर सामने नहीं आई है। 3 नवंबर को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसके बाद लोग घबरा के अपने घरों से बाहर निकल गए थे। गौरतलब है कि, 3 नवंबर को नेपाल में आए भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।