Earthquake : गुरुवार शाम को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में धरती का हल्ला हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। यह भूकंप चंबा शहर और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया, यहाँ तक कि 350 किलोमीटर से अधिक दूर मनाली में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, भूकंप के कारण कुछ इमारतों को मामूली नुकसान होने की संभावना है। प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और राहत एवं बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि, भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।