Earthquake: हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप, 300 से ज्यादा मौत

Share on:

नई दिल्ली। हैती में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के दौरान कई इमारतें गिर गई हैं और मलबे में दबने से अब तक 304 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके अलावा 1800 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और आने वाले समय में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें कि, यह भूकंप दक्षिण-पश्चिम हैती में शनिवार को आया था, जिसकी तीव्रता 7.2 थी। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा कि शहर तबाह हो चुके हैं और अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। ऐसे स्थानों पर मदद भिजवाई जा रही है।

भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप के कारण यहां पहले ही बड़े पैमाने पर तबाही हो चुकी है और अब तूफान भी इस ओर बढ़ रहा है। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा मौतें देश के दक्षिणी हिस्से में हुई हैं। साथ ही अस्पतालों में घायलों को लाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री ने पूरे देश में एक महीने की आपात स्थिति की घोषणा की है। उनका कहना है कि जब तक क्षति का आकलन नहीं हो जाता तब तक अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगी जाएगी। उनके अनुसार कुछ शहर तो पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। पीएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और अस्पताल भूकंप से प्रभावित इलाकों के घायलों का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने हैती के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “जरूरतें बहुत अधिक हैं। हमें घायलों की देखरेख करनी होगी, भोजन, सहायता, अस्थायी शरण और मनोवैज्ञानिक समर्थन देना होगा।”