देश में कोरोना संक्रमण की रफतार थम नहीं रही है, देश में हर तरफ से मदद की चीखे सुनाई दे रही है, कोई ऑक्सीजन की कमी से मर रहा है, तो कोई दवाइयों की कमी से इस समय स्थिति काफी बेकाबू हो गई है, ऐसे ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने अपने एक बयान में कहा है कि – “परिस्थितियां ऐसी हैं कि बिना जरूरत के बाहर ना जाएं और घर के अंदर परिवार के साथ रहने पर भी मास्क का प्रयोग करें, मास्क पहनना बहुत जरूरी है, अपने घर पर लोगों को बुलाने से बचें।”
वैक्सीन लगवाने को लकेर कही ये बात-
इतना ही इस समय वैक्सीन टीकाकरण कार्य भी देश में जारी है ऐसे में अब 1 मई से 18+ लोगो को वैक्सीन टीका लगेगा जिसके लिए डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि – “मौजूदा परिस्थितियों में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने दे सकते, वास्तव में वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाना चाहिए।”
महिलाओ के वैक्सीनेशन के लिए दी ये जानकरी-
डॉ पॉल ने कहा है कि “महिलाएं माहवारी के समय भी वैक्सीन का टीका लगवा सकती है, इस बारे में बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे हैं और इसका जवाब हां है, माहवारी के समय भी महिलाएं वैक्सीन का टीका लगवा सकती है, टीकाकरण को टालने की कोई आवश्यकता नहीं है।”
देश में सबसे ज्यादा राज्यों में ऑक्सीजन की किल्ल्त आई है ऐसे में अब देश में विदेशो से भी ऑक्सीजन की मदद की जा रही है, साथ ही अन्य देश भी भारत की मदद के लिए निरंतर आगे आ रहे है।