Akshaya Tritiya पर कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, पैसो से लबालब भरी रहेगी तिजोरी

Simran Vaidya
Published on:

हिंदू धार्मिक शास्त्रों में हर तिथि और पर्व का अपना अलग महत्व होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का महा पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया पर लोग आभूषणों की बर्तनों की सोने चांदी के गहनों की अधिक खरीद फरोख्त करते हैं। अक्षय तृतीया पर जिन युवक युवतियों के विवाह का मुहूर्त नहीं निकल रहा होता हैं। वे इस दिन विवाह भी करते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है। यानी कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी की जा सकती है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। इसी के साथ ही अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्‍ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बरसेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा, ये  उपाय रातोंरात बनाएंगे अमीर | akshaya tritiya 2023 date gold buying shubh  muhurat do these upay to get maa lakshmi blessings | Hindi News,

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पूरा दिन ही अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन अगर आप कुछ शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आपको बार-बार पंचांग देखने की जरूरत नहीं है। पूरा दिन स्वंय सिद्ध मुहूर्त रहेगा। इस दिन पूरे साल में कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। ऐसा कहते हैं कि अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इस दिन शुभ मुहूर्त में किए काम मां लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं।

हिंदू कैलेंडर के द्धारा हर वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि का आगाज होगा और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक ये दिन मान्य रहेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे कर रहेगी।

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, लक्ष्मी जी होंगी  प्रसन्न, दूर होगी दरिद्रता

अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। साथ ही अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्‍ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है। आइए फिर बात करते हैं उन उपायों के विषय में विस्तार से।

Also Read – मैहर में स्थगित हुई बागेश्वर धाम की कथा, नहीं आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री, जानिए वजह

धन प्राप्ति के लिए अचूक उपाय

akshaya tritiya 2022 akshaya tritiya date and time shubh muhurt  significance puja vidhi upay mantra akshaya tritiya katha dharm latest news  - News Nation

  • धन की देवी अर्थात मां लक्ष्‍मी को अतिशीघ्र ही खुश करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। दीपावली की ही तरह ही अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की विशेष विधि-विधान से पूजा करना अपार सुख-मिलता हैं साथ ही धन समृद्धि भी घर आती है। मां लक्ष्मी धन की आवक को तेज करती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्हें गुलाब के फूल जरूर अर्पित करें। इससे अत्यंत मां प्रसन्‍न होंगी। साथ ही खीर का भोग लगाएं।
  • अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की माला समर्पित करना भी धन-संपदा देता है। आपके लिए बेहतर होगा कि मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की नई माला अर्पित करें। यदि ऐसा ना हो पाए तो पुरानी माला भी गंगाजल से धोकर अर्पित कर सकते हैं।
  • अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार खरीदारी करें। गोल्ड और सिल्वर की छोटी सी पत्‍ती भी खरीदी जा सकती है। ऐसा करने से आपके घर परिवार में अक्सर धन की आवक रहेगी। घर धन-संपदा से भरा रहेगा। मां लक्ष्‍मी के चरण खरीदना बेहद शुभ रहेगा। बेहतर होगा कि रोज इनकी पूजा भी करें।

     

  • अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से सारी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
  • अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी और भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष पूजा में 11 कौड़ियां रखें। फिर इन्हें एक स्वच्छ लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थल पर या तिजोरी में रख दें। पैसा खिंचकर आएगा।
  • अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य अवश्य ही करें।