Sawan 2021: सावन में बुधवार को करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

Share on:

श्रावण मास भगवान महादेव को बेहद प्रिय होता है। सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। साथ ही इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन के महीने में सोमवार व्रत और शिवलिंग का जलाभिषेक करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है। वैसे तो सावन का पूरा महीना पावन महीना माना जाता है।

वहीं अगर ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से देखें तो यह माह बेहद ही खास है इस माह अगर आप बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की आराधना करते हैं तो वह आपसे जल्द ही प्रसन्न हो सकते हैं और आपके सभी कष्टो को हर लेते हैं। चलिए जानते हैं कि सावन के माह में भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के वो कौन से उपाय हैं जिन्हे अपनाने से भगवान गणेश मनोवांछित फल की प्राप्ति करते हैं।

bholenath

आर्थिक समस्या से मिलती है मुक्ति
सावन में पड़ने वाला बुधवार आपको आर्थिक समस्या से मुक्ति दिला सकता है। अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो सावन के बुधवार के दिन एक साफ कपड़ा या रूमाल लें इसमें पांच मुट्ठी साबुत हरी मूंग बांधकर पोटली की तरह बना लें और उसे सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद बहते जल में गणेश मंत्र का जप करते हुए प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक समस्या का अंत होता है।

चारो ओर से मिलती है सफलता
जब इंसान हर जगह से असफल होने लगता है तो वह निराश हो जाता है ऐसे में सावन का बुधवार आपको चारों ओर से सफलता दिला सकता है। इसके लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से दोष से मुक्ति मिलती है और भगवान गणेश जी की कृपा सदा आप पर बनी रहती है। ये उपाय सावन के हर बुधवार करें। गाय को हरी घास खिलाने के बाद उन्हें धन्यवाद कहें एवं उनके सामने हाथ जोड़कर अपने कष्टों को समाप्त होने या कष्ट हरने की प्रार्थना करें।

परिवार में बनी रहती है सुख-शांति
सावन का बुधवार ज्योतिष दृष्टि से बेहद ही शुभ माना गया है। अगर आपके परिवार में अशांति फैली हुई है तो सावन के बुधवार गणेश चालीसा और गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ करें। नारद पुराण में बताया गया है कि इनका पाठ करने से मानव जीवन में फैली सारी मुश्किलों का अंत होता है। वहीं अगर इसे सावन में करते हैं तो इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।

जीवन के सारे विघ्नों को हर लेते हैं
विघ्नहर्ता के नाम से पहचाने जाने वाले भगवान गणेश को बुधवार का दिन समर्पित होता है ऐसे में अगर आप सावन के बुधवार को भगवान गणेश जी को हरी दूर्वा चढ़ाते हैं तो गणेश जी की कृपा सदा आप पर बनी रहेगी। ऐसा करने से विघ्नहर्ता अपने सभी भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं और उनके ऊपर आशीर्वाद बनाए रखते हैं। दूर्वा अर्पित करने से पहले ध्यान रखें कि 11 या 21 गांठ ही भगवान गणेश जी को चढ़ांए।