मां लक्ष्मी की पूजा करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल

Share on:

धन की चाहत सभी को होती है लेकिन धन आने तक के रास्ते में कई बाधा भी आती है। यह तो सभी जानते हैं कि हमारी सभी तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन आवश्यक है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पूजा पद्धति में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसका मतलब यह हैं कि मां लक्ष्मी का संबंध धन से होता हैं। सभी की यह मनोकामना होती हैं की इन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा उनके ऊपर बना रहे हैं और किसी तरह की आर्थिक तंगी ना आए।

हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में हर देवी-देवता की पूजा करने का दिन, समय और तरीका बताया गया है। साथ ही उनकी कृपा पाने के कई उपायों के साथ-साथ सही विधि से की गई पूजा भी बताई गयी हैं। अगर देवी-देवताओं की सही विधि से पूजा की जाती हैं तो उनकी आसीन कृपा हमेशा हमारे ऊपर बनी रहती हैं। लेकिन पूजा और अपने कामों के जरिए की गईं गलतियां देवी-देवताओं के प्रकोप का कारण भी बन सकती है। आज हम जानते हैं कि वे कौनसी गलतियां हैं, जिनसे धन की देवी लक्ष्‍मी नाराज हो सकती है और आपको गरीबी में ढंकेल सकती हैं।

सूर्यास्‍त के समय और उसके बाद कभी भी किसी को नमक, हल्‍दी और खट्टी चीजें न दें, इससे लक्ष्‍मी जी नाराज हो सकती हैं।

कभी भी रात में बाल और नाखून न काटें. ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में निर्धनता आती है।

मां लक्ष्‍मी को कभी भी सफेद रंग के फूल न चढ़ाएं, उन्‍हें लाल और कमल के फूल बहुत प्रिय हैं। चूंकि मां लक्ष्‍मी सुहागन हैं, लिहाजा लक्ष्‍मी पूजा में सफेद रंग के फूल चढ़ाना वर्जित है।

देर तक सोने वाले लोग देवी लक्ष्‍मी को पसंद नहीं है। यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आप पर लक्ष्‍मी जी की कृपा नहीं हो रही है तो तत्‍काल अपनी यह आदत सुधार लें।

कभी भी अन्‍न का अपमान न करें क्‍योंकि देवी अन्‍नपूर्णा, देवी लक्ष्‍मी का ही रूप हैं. ऐसे में अन्‍न की बर्बादी, भोजन करने के बीच से उठना, थाली फेंकना व्‍यक्ति की बर्बादी का कारण बन सकता है।