नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में दिवाली की तैयारियां पूरी हो चुकी है, हालांकि इस बात कोरोना काल के चलते उत्साह कुछ फीका रहेगा। वही, आपने कभी बिना पटाखों के दिवाली की कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के नियमों के कारण कुछ राज्यों ने पटाखों की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी है। बता दे कि, ये पाबंदी लगाने वाला राजस्थान पहला राज्य था।
इसी कड़ी में शुक्रवार को कर्नाटक ने भी पाबंदी लगा दी। वही, प्रदेश सीएम बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। येदियुरप्पा ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ रहा है। जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा। वही, इससे पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दिल्ली भी इसी तरह के फैसले ले चुके हैं। तमिलनाडु में भी लोगों से पटाखे नहीं जलाने की अपील की है।
जहां एक ओर इस फैसले से बच्चे मायूस हैं, वहीं दिल्ली जैसे राज्यों में एक वर्ग खुश भी हैं। मालूम हो कि, दिवाली के पटाखों से यहां प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ जाता है। इसी तरह पटाखा उद्योग से जुड़े लोग भी खुश नहीं हैं।
इन राज्यों ने लगाई पाबंदी:
राजस्थान
ओडिशा
सिक्किम
दिल्ली
पश्चिम बंगाल
महाराष्ट्र