संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमवाय हॉस्पिटल, चाचा नेहरू हॉस्पिटल एवं कैंसर हॉस्पिटल पहुंचकर लोक स्वास्थ्य हित में शुरू की जा रही नवीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी में बनाए जा रहे हैं ऑक्सीजन यूनिट का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन यूनिट बनाए जा रहे हैं। इंदौर के सात शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन यूनिट इंस्टॉल हो चुके हैं जो आगामी 5 से 10 दिवस में कार्यशील हो जाएंगे। इन ऑक्सीजन यूनिट में लिक्विड तथा एयर सेपरेशन के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
संभागायुक्त शर्मा ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अक्टूबर माह के अंत तक डायलिसिस एवं कार्डियोलॉजी यूनिट को प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा एक्सीडेंटल ट्रॉमा सेंटर, चाचा नेहरू हॉस्पिटल में डेडीकेटेड पीडियाट्रिक आईसीयू तथा माइक्रोबायोलॉजी लैब के उन्नयन के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त राशि के प्रभावी उपयोग हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे बेहतर से बेहतर सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा सके और कोरोनाक्षवायरस की आशंकित तीसरी लहर के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा सकें।