इंदौर : आज की जनसुनवाई श्रीमती भाग्यश्री छिरसागर के लिए राहत भरी रही। लंबे समय से ख़ुद के राशन कार्ड और अपने दिव्यांग पति के मेडिकल सर्टिफ़िकेट के लिए परेशान भाग्यश्री की सुनवाई कलेक्टर कार्यालय में हुई। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आज उसके आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही की गई और उसके पति का मेडिकल सर्टिफ़िकेट तथा साथ में राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही भी प्रारंभ की गई।
अपर कलेक्टर श्री पवन जैन की अध्यक्षता में मंगलवार 12 जनवरी को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान कुल 177 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। अपर कलेक्टर श्री जैन ने आवेदकों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनी और समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में आमजनों द्वारा जमीन के सीमांकन, बटवारा, जमीन को कब्जे से मुक्त कराना, आवास सब्सिडी, एजुकेशन लोन आदि के संबंध में आवेदन दिये गये। इसी तरह गांधीनगर में बिना रजिस्ट्री के सुसायटी की जमीनों पर मकान बनाये जाने की शिकायत भी प्राप्त हुई। अपर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनों का न्यायसंगत रूप से जल्द से जल्द निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
वयोवृद्ध अभिभावकों के भरण-पोषण से इनकार करने वालों पर होगी कार्यवाही
जनसुनवाई के दौरान ऐसी कई शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें वृद्ध माता-पिता के भरण-पोषण से बच्चों द्वारा इनकार कर उन्हें प्रताड़ित करके घर से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसे आवेदनों को अपर कलेक्टर श्री जैन ने गंभीरता से लेते हुये संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे इन मामलों में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर वृद्धजनों को उनका अधिकार दिलाना सुनिश्चित करें।