जिला कांग्रेस ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मनाया काला दिवस

Share on:

इंदौर~ आज 30 जून को जिला कांग्रेस द्वारा साँवेर चौक पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर एवं इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में लोकतंत्र की हत्यारी शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर जो प्रदेश की जनता के वोटों का जो अपमान किया एवं जनता की चुनी हुवी सरकार को गिराकर पीछे के दरवाजे से अपनी सरकार बनाई,उसके खिलाफ आज सभी काँग्रेस जनों ने काले कपड़े पहनकर काला दिवस मनाया है।
इस अवसर पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि 100 दिन पहले काँग्रेस पार्टी की जनता द्वारा चुनी गई,लोकतांत्रिक सरकार थी।उसको भाजपा ने अलोकतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर गिराई थी।जिससे आज किसानों, मजदूरों, व्यापारियों एवं बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।100 दिन पहले जब कमलनाथ जी की सरकार थी तब आम जनता के साथ किसान जिनका कर्जा माफ हुवा,मजदूरों को रोज़गार ग्यारंटी के तहत रोजगार उपलब्ध हो रहा था,व्यापरियों को व्यापार करने की खुली छूट थी,बिजली के बिल मोमबत्ती के दाम से भी कम आ रहे थे,कूल मिलाकर आम जनता खुश थी।


लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक जनता की हितेषी लोकतांत्रिक सरकार को गिराकर खरीद फरोख्त कर सरकार बनाई थी।
जिसके विरोध मे आज सभी काँग्रेस जन काले कपड़ें पहनकर प्रदर्शन कर रहे है।
यादव ने कहा कि आज जिले के सभी ब्लाकों में भी काँग्रेस जन काले कपड़ें पहनकर अपने अपने क्षेत्रों में काला दिवस मना कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया इस मौके पर युवक कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सांवरिया पटेल, मुसीद पटेल,हेमंत भाई ,श्याम सोनी इसहाक पठान, प्रदीप गिरी, जितेंद्र यादव ,सहित कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।।