इंदौर: बॉलीवुड से जुड़ने के लिए हाल ही में युवा मॉडल्स के साथ हुई धोखाधड़ी से अश्लील वीडियो बनाने का जो मामला सामने आया था अब उसको लेकर इंदौर के फिल्म डायरेक्टर युसूफ बसराई ने एक मुहीम चालू करी है। इस मुहीम का नाम है टेक द सेफ मार्ग। इस मुहीम के अंतर्गत डायरेक्टर युसूफ बसराई बॉलीवुड पाठशाला चालू करके बॉलीवुड से जुड़े – दिग्गजों को बुलाकर बॉलीवुड ज्वाइन करने के इच्छुक लोगों को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि किस तरह बॉलीवुड ज्वाइन किया जाता है और किस तरह असली और नकली की पहचान की जाती है। यूसुफ का कहना है कि “मैं इंदौर का हूं ,और इंदौर में इतनी शर्मनाक घटना हुई है ,बॉलीवुड से भी जुड़ा हूं और बॉलीवुड इस तरह का बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए मैं इंदौर वासियों के लिए यह जागरूकता मुहिम चालू कर रहा हूं। वही बताया गया है कि ऑनलाइन वेबीनार के जरिए वह यह मूहीम को आगे बढ़ा रहे हैं इस बार उनके खास मेहमान होंगे नेशनल अवॉर्ड विनर फॉर सर्पोटिंग एक्टर (गांधी:माय फादर) -दर्शन जरीवाला और हथोड़ा त्यागी नाम से मशहूर अभिषेक बैनर्जी 16 अगस्त,2020 (शाम 4 बजे) फेसबुक लाइव :बॉलीवुड पाठशाला पेज पर।