Delhi: आज विजयदशमी का त्यौहार है जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार होकर खड़े हैं अब बस इंतजार है तो शुभ मुहूर्त का। कुछ ही देर बाद बुराई के प्रतीक तीनों पुतले जल उठेंगे।
आज जानी विजयदशमी के दिन देश भर में अलग ही उल्लास और उत्साह देखने को मिलता है। हर शहर में रावण दहन की तैयारी है। दिल्ली में रावण दहन अलग-अलग जगह पर होता है।
दशहरा मनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका रामलीला मैदान पहुंचे। यहां वे रावण दहन करेंगे। इस मैदान की खास बात यह है कि यहां पर सिर्फ रावण का पुतला ही नहीं जलाया जाता। बल्कि उसके साथ मेघनाथ, कुंभकरण और एक अन्य राक्षस का पुतला भी जलाया जाता है। जो चौथ राक्षस का पुतला है उसे महिलाओं के खिलाफ अपराध का पुतला माना गया है।