3 महापौर, 4 दिन, केजरीवाल के घर के बाहर दे रहे धरना, कहा- हक़ का पैसा नहीं मिला तो…’

Share on:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पिछले चार दिनों से MCD के तीनों मेयर धरना दे रहे हैं. सभी महापौर लगातार आप नेता और सीएम केजरीवाल की मुश्किलों में इजाफा कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उनके हक़ का पैसा उन्हें मिलना चाहिए. साथ ही तीनों मेयर ने यह भी कहा है कि जब तक उन्हें उनके हक का पैसा नहीं मिल जाता तब तक वे अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे.

इस मामले में जय प्रकाश (नॉर्थ एमसीडी के मेयर) ने कहा है कि उत्तरी निगम के बकाए 13 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर नगर निगम का एक प्रतिनिधिमंडल अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के लिए गया था, हालांकि सीएम ने समय के अभाव में मुलाक़ात नहीं की थी. नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने आगे बताया कि इससे पहले अक्टूबर में भी जब इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर धरना दिया गया था तो हमे आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांग मानी जाएगी और हमे हमारे हक़ का पैसा मिलेगा. हालांकि इसके बाद ऐसा कुछ हुआ नहीं और नतीजा यह रहा कि सभी मेयर्स दोबारा से धरने पर बैठे हैं.

जय प्रकाश ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमारे साथ धोखा दिया है. आश्वासन के चलते हमने अक्टूबर में धरना समाप्त कर दिया गया था, हालांकि आश्वासन के बाअद सरकार की ओर से कुछ कार्यवाही नहीं हुई. वहीं अनामिका मिथिलेश सिंह(दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर) ने कहा है कि एक ओर सीएम स्वयं को दिल्लीवासियों का भाई और बेटा बताते हैं, जबकि बीते 4 दिनों से ठंड में महिला सहित सभी पार्षद उनके घर के बाहर बैठे हैं, उनका इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है. 4 दिन में सीएम हमसे एक बार भी बातचीत करने के लिए नहीं आए. मानवता के नाते सीएम को बात करने के लिए आना चाहिए था.

निर्मल जैन (पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर) ने भी सीएम अरविन्द केजरीवाल पर इस दौरान हमला बोला और उन्होंने कहा कि सीएम से हमने पत्र लिखकर समय की मांग की थी, हमने उन्हें प्रतिमाह निगम के हालातों की जानकारी दी. फंड जारी किए जाने की मांग की. हालांकि केजरीवाल ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया.