Delhi : ”मेकमायहाउस डॉट कॉम” इस APP के जरिए अपनी पसंद से करें घर डिज़ाइन

Share on:

नई दिल्ली: ऑनलाईन आर्कीटेक्चरल सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म मेकमायहाउस डॉट कॉम(Makemyhouse.Com) हर व्यक्ति को कस्टमाइज़्ड अनुभव प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म पर ढेरों हाउस प्लान्स मौजूद है, जहां ब्राउज़िंग कर आप होम डिज़ाइनिंग के लिए नए-नए आइडियाज़ पा सकते हैं। अगर किसी यूज़र/ कन्ज़्यूमर को कोई आइडिया अच्छा लगे तो इसे आसानी से ड्रॉइंग में बदला जा सकता है और आप इस प्लान को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इन डिज़ाइनों के साथ आप अपने घर को नए तरीके से डेकोरेट कर सकते है और आपको आर्कीटेक्ट हायर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप के ज़रिए आप बहुत मामूली सी लागत पर अपने लिए कस्टमाइज़्ड हाउस प्लान भी बना सकते हैं।

इस अवसर पर हुसैन जोहर, संस्थापक एवं क्रिएटिव हैड, मेकमायहाउस डॉट कॉम इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा ,‘‘उपभोक्ताओं की होम डिज़ाइनिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और इस उद्योग की खामियों को दूर करने के लिए हमने मेकमायहाउस डॉट कॉम की शुरुआत की। 2025 तक 11 मिलियन नए घर बनने का अनुमान है और तकरीबन 13 मिलियन घरों को रीन्यू किया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक भारत तीसरा सबसे बड़ा कन्स्ट्रक्शन मार्केट होगा और रियल एस्टेट सेक्टर 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। साथ ही यह कृषि एवं निर्माण के बाद रोज़गार देने वाला तीसरा सबसे बड़ा सेक्टर होगा।

Read More : शादी के 2 हफ्ते बाद आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर ने कह दी ये बात😱, वीडियो वायरल

इस सेक्टर में आर्कीटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स और सिविल कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए अपार संभावनाएं हैं। मेकमायहाउस डॉट कॉम अपने ऑनलाईन दृष्टिकोण के साथ इन प्रोफेशनल्स की कमाई बढ़ाने में मदद करता है। वहीं दूसरी ओर प्रोजेक्ट के मालिक भी उचित कीमतों पर अपने घर या ऑफिस को रेनोवेट कर सकते हैं या नए सिरे से बना सकते हैं। अब तक 14000 प्रोजेक्ट्स पूरे करने और 14000 उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान कर चुका है। हमें उम्मीद है कि अगले 2 सालों में हम ऑनलाईन आर्कीटेक्चर सर्विसेज़ में मजबूत स्थिति पर होंगे।

Read More : MP में सियासी फेरबदल की आहट! अगले साल के चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP

इस ऐप ने उद्योग जगत में तेज़ी से विस्तार किया है, जिसके चलते इसके बिज़नेस में रिकॉर्ड गति से बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के दौरान इस ऐप की आय में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसमें मौजूदा कस्टमर एआरआर का 36 फीसदी विस्तार भी शामिल है। मेकमायहाउस डॉट कॉम के कर्मचारियों की संख्या भी 30 फीसदी बढ़ी है। आने वाले समय के लिए मेकमायहाउस डॉट कॉम ने अपने विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। कंपनी वित्तीय वर्ष 21-22 में 8 फीसदी सालाना सीएजीआर और 15 फीसदी हैडकाउन्ट की दर से विकसित हो रही है।