MP में सियासी फेरबदल की आहट! अगले साल के चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP

Share on:

मध्यप्रदेश एक बार फिर सियासी फेरबदल की आहट सुनाई देने लगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में भाजपा प्रदेश की राजनीती को लेकर बड़े फैसले ले सकती है. इसी के चलते आज यानी गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. जानकरी के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़े – Indore : सुपर कार में शिवराज को घुमाएंगे, प्रमुख सचिव ने मना किया तो मंत्री बोले मैं कर लूंगा बात

वहीं, इससे पहले हफ्ते में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा हुआ था. जिसके बाद दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई थी. ख़बरों के अनुसार, दिल्ली में होने वाली कोर कमिटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बैठक में राज्य से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों के भी हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े – Urfi Javed को हुआ इस शख्स का खौफ, रोड पर दौड़ती दिखाई दी एक्ट्रेस, Video Viral

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए भाजपा अपने एक्शन मोड में आ चुकी है. भाजपा अभी से ही अपने सभी बड़े कदम उठाने की तयारी में भी है. वहीं, भाजपा का ख़ास ध्यान आदिवासी वोटों पर है. इसी वजह से पार्टी के बड़े नेताओं के राज्य में दौरे हो रहे हैं.