तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कर रही तैयारी, जानिए क्या है CM का प्लान

Share on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस लहर से बच्चो के लिए खतरा काफी बढ़ गया है, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभवित राज्य दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने आज यानि की बुधवार को सचिवालय में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमे इससे निपटने की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई है।

आज हुई इस मीटिंग में सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे, जिसमे यह तय किया गया कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। लेकिन इस टास्क फाॅर्स के काम और उससे संबंधित अभी कोई जानकारी बहार नहीं आई है।

हलाकि इस मीटिंग से पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि “दिल्ली सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही है, इस बार की लहर के बारे में किसी भी एजेंसी ने सचेत नही किया था, दूसरी लहर की स्पीड बहुत तेज थी, इस बार तीसरी लहर के लिए सचेत किया है तो तैयारी कर रहे हैं।”

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है ऐसे में अब केंद्र सरकार इस तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में भी जुट गई है, साथ ही राज्य सरकार भी इसके काम में जुट चुकी है, इसके अलावा बच्चो यानि कि 18 वर्ष से काम उम्र को भी वैक्सीन की ट्रायल चल रही है।