दिल्ली: बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा का निधन, पार्क में ग्रिल से लटका मिला शव

Share on:

दिल्ली: होली के इस खास त्यौहार पर जहां सभी लोग खुशियों का जश्न मानते है वहीं इस दिन दिल्ली भाजपा के एक नेता की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। जी हां, दिल्ली बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा का शव पार्क में ग्रिल से लटका मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 58 साल के जीएस बावा पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर में रहते थे।

करीब शाम 6 बजे पार्क में घूमने पहुंचे लोगों ने उनका शव देख पुलिस को जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पता लगाया कि शव किसका है जिसमें पता चला कि शव दिल्ली भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा का है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पार्क से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चर्चित प्रत्याशी तेजिंदर सिंह बग्गा के इलेक्शन एजेंट के रूप में जीएस बावा चर्चा में आए थे। वहीं इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में आत्महत्या से जुड़ी घटनाएं बढ़ गई हैं। आए दिन किसी ना किसी की मौत की खबर सामने आती रहती है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीँ अब इस मामले को लेकर भी पुलिस लगातार जाँच पड़ताल कर रही है।