दिल्ली: संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट में हुए भारी बदलाव

Rishabh
Updated on:

कुछ दिन पहले देश की राजधानी में स्थित संसद को लेकर एक नई बात सामने आयी थी जो की संसद की केंटीन में मिलने वाली भोजन सुविधा से थी। दरअसल संसद की केंटीन में मिलने वाले खाने में सांसदों और अन्य सदस्यों को सब्सिडी मिलती थी जो कि अभी कुछ दिनों पहले ही ख़त्म हुयी है, और हालही में एक संसद की केंटीन की और से खाने की नई रेट लिस्ट जारी की गयी है, इस नई को लोकसभा सेक्रेटेरिएट द्वारा जारी की गयी है। सब्सिडी के खत्म होने के बाद इस नई लिस्ट में काफी बदलाव हुए है जिनके मुताबिक अब 3 रूपये से लेकर 700 रुपीर तक खाने का सामान शामिल है।

संसद केंटीन की इस नई रेट लिस्ट को 29 जनवरी से चलने वाले बजट सत्र से पहले लागू किया गया है, और अब सांसदों व् अन्य सदस्यों को इस नई रेट के अनुसार ही खाना दिया जायेगा। इस नई रेट लिस्ट के मुताबिक अब सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी और सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये है। साथ ही सभी के लिए वेज बफे लंच की कीमत 500 रखी गई है, जो कि वेज खाने की लिस्ट में सबसे महंगी है।

बता दे कि संसद की नई केंटीन रेट लिस्ट के कारण अब लोकसभा सचिवालय को सालाना तकरीबन 8 करोड़ रुपये की बचत होगी। संसद में स्थित इस केंटीन के भोजन का सालाना बिल 20 करोड़ रूपये आता है।संसद भवन में यह कैंटीन मुख्य रूप से 3 रसोईघरो के जरिए संचालित होती हैं, जिसमें से एक मुख्य संसद भवन, दूसरी लायब्रेरी और तीसरी संसदीय सौंध स्थित है। बात अगर पुराने रेट लिस्ट कीजाये तो पहले एक रोटी की कीमत 2 रुपये और हैदराबादी चिकन बिरयानी की कीमत मात्र 65 रुपये थी।