Delhi CM : दिल्ली सीएम केजरीवाल PC में किया बड़ा दावा, उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कही ये अहम बात

rohit_kanude
Published on:

गुजरात में साल के अंत में होने वाले राज्यसाभा होना हैं। इसको लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे कर रहें हैं। शनिवार को सीएम केजरीवाल गुजरात के राजकोट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, हमें गुजरात में बहुत प्यार और सम्मान मिल रहा है इसके लिए मैं गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मौका मिलेगा तो हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

बीजेपी पर निशाना साधा

उन्होंने इस दौरान आप के पदाधिकारी मनोज सोरथिया के बारे में बात करते हुए बीजेपी पर तंज करते कही कि, जब वो पूजा कर रहे थे तो ये लोग आए और भगवान की मूर्ति के सामने उनका सर फोड़ दिया। ये गुजरात, देश और हिंदू धर्म की संस्कृति नहीं है। इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, इन्हें हमला दिखता है, बीजेपी बहुत ज़्यादा बेचैन है, उनको हार दिखाई दे रही है, हम कांग्रेस नहीं है। इसलिए अपने तौर तरीके बदल लो. आम आदमी पार्टी वाले डरने वाले लोग नहीं है, हम सरदार पटेल को मानने वाले हैं।

इतनी सीट जीतने का किया दावा

आगे कहते है, जनता को ध्यर्य रखना चाहिए, जनता कहेंगी की हम आम को वोट डालेंगे तो भाजपा हमला करवाएंगी। जनता वोट के दिन झाडू पर बटन दबाकर इनको अपना गुस्सा दिखाए। किसी ने लिख दिया सीएम जाने वाले हैं उन पर केस कर दिए, जेल में डाल दिये। इस तरह गुंडागर्दी से सरकार चलाना चाहते हैं। आज शाम को मैं सूरत जाऊंगा और वहां गणपति बप्पा की पूजा करेंगे। वहां की जनता से अपील है कि, सब लोग वहां आये, सब लोग गुजरात के लिए प्रार्थना करेंगे। जब से मनोज सोरठीया पर हमला कराया है। हमने एक सर्वे कराया जिसमें 12 में से 7 सीट AAP को आ रही हैं।

Also Read : महाराष्ट्र में मासूम की झील में डूबने से मौत, ये कारण बताया आपदा प्रबंधन की टीम ने

महज इतने महिने में मांग करेंगे पूरी

मैं बसों के कंडक्टर और ड्राइवर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वो रोज बस में कहें कि आम आदमी पार्टी को वोट देना है। हम सरकार में आते ही 3 महीने में ही हम आपकी सारी मांगे पूरी करेंगे। पुलिस वालों का मुद्दा जब हमने उठाया तो ग्रेड पे मिलना चाहिए। सरकार ने भत्ते बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया कि कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं करेंगे। मैं सभी पुलिस वालों को कहना चाहता हूं कि इन शर्तों पर साइन मत करना। दिसम्बर में सरकार बनेगी तब हम आपका समाधान करेंगे।

लोगों से ये अपील की

वक्त कम है इसलिए आप लोग अपने-अपने स्तर पर प्रचार करो। सोशल मीडिया पर प्रचार करो, मैंने सुना है कि 3-4 मंत्रियों की कमेटी बनाई है। उन्होंने कहा कि, अलग अलग कमर्चारी वर्ग से मिलिए। 27 साल में इन्होंने इन कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया और चुनाव के 3 महीने पहले इन्हें लॉलीपाप देंगे।