नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार रात को AIIMS में भर्ती कराया गया था. अब अमित शाह को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान दिया है. एम्स के मुताबिक़, अमित शाह संसद के मॉनसून सत्र से पूर्व संपूर्ण चेकअप के लिए एक से दो दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
बता दें कि 55 वर्षीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमित शाह इससे पहले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोविड से जंग जीतने के बाद शाह उपचार हेतु 18 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे. 12 दिनों तक चले उपचार के बाद उन्हें 31 अगस्त को छुट्टी प्रदान कर दी गई थी.
रविवार को दिए अपने बयान में एम्स ने बताया कि जैसा कि अमित शाह को डिस्चार्ज के वक्त सलाह दी गई थी, उसी के मुताबिक संसद सत्र शुरू होने से पहले उन्हें ईएमएस अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. बता दें कि सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और इसके पहले अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.