DARYS की MP में मीटिंग, सिखाई कई अहम बातें

Akanksha
Published on:

12/9/21 को मध्यप्रदेश के ज़िला देवास में डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) द्वारा मीटिंग ली जिसमें शिक्षा का महत्व,समाज में फेली कुप्रथाएं ख़त्म करना, चोटी उम्र में शादी कर देना,सविधान व आरक्षण की रक्षा , अपने अधिकार के लिए लड़ने के बारे में बताया गया !

ALSO READ: सीएम बनने के बाद भूपेंद्र पटेल पर बधाइयों की बौछार, कल से सकते है शपथ

मीटिंग में DARYS के राष्ट्रीय अध्यक्ष & संस्थापक डॉ.राजेश सोनगरा ,DARYS राष्ट्रीय उपाध्यक डॉ.हेमंत परमार,DARYS प्रदेश महासचिव राधेश्याम परिहार, विक्की मालवीय DARYS देवास सचिव विनोद परमार ज़िला उज्जैन प्रभारी ,ट्रिक संस्थापक चंदन जी, आदि उपस्थित थे !

युवा क्रांति मिशन
डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) मध्यप्रदेश