आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपने बीते हुए एक विवाद के कारण चर्चा का विषय बने हुए है। तिब्बती गुरु दलाई लामा का हाल ही में वायरल हुआ वीडियो से वो विवाद में आ गए है। इस वायरल वीडियो के विवाद में आने के बाद सोमवार को तिब्बती गुरु ने माफ़ी मांगी है। उन्होने कहा है की किसी की भी अगर उनके शब्दों से भावनाये आहत हुई है तो वे उस बच्चे और उसके परिवार से माफ़ी मांगते है। ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो में तिब्बती गुरु एक बच्चे से कहते नज़र आ रहे है अपनी जीभ को चूसने को लेकर यह विवाद हो गया था।
दरअसल, इस 2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में आध्यात्मिक गुरु ने बच्चो कहा ऐसे अच्छे इंसानो को देखने को जो ख़ुशी और शांति देते है वहीं ऐसे लोगों से दूर रहने को जो किसी की हत्या करते है। वही सोमवार को इस बयान में कहा गया की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमे एक बच्चा दलाई लामा से गले लगाने के लिए पूछता नज़र आ रहा है।
दलाई लामा के बयान के अनुसार अगर उनके किसी भी शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वे उसके बच्चे, परिवार,और उसके मित्रो से माफ़ी माँगना चाहेंगे। अक्सर दलाई लामा मासूमो से मिलते है और उनके साथ मस्ती करते नज़र आते है। यह सभी घटनाएं पब्लिक में और कैमरा के सामने होती है। बयान में तिब्बती गुरु इस घटना पर खेद जाता रहे हैं।
इस वीडियो के चक्कर में सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। आपको बता दें की इससे पहले भी आध्यात्मिक गुरु 2019 में यह कहकर विवाद का विषय बन गए थी की उनकी उत्तराधिकारी महिला होती है जिसके कारण उन्हें आकर्षक होना चाहिए। जिसके बाद में उनको इस बयान के लिए उन्हें माफ़ी मांगी की थी।