DA Hike: शिवराज सरकार ने पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में की बंपर बढ़ोतरी, जारी हुआ आदेश

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी को साधने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी बड़े-बड़े दावे करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की थी।

उसके बाद 13 जून को किसान कल्याण महाकुंभ में किसानों को करोड़ो की सौगात दी थी। इन सबके बाद अब मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। शिवराज सरकार ने पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। अब मध्‍य प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनरों को 201% महंगाई भत्ता मिलेगा।

आदेश जारी करते हुए सोमवार को मंत्री मोहन यादव ने कहा कि शासकीय विश्वविद्यालय के पेंशनर्स के लंबे समय से चली आ रही मांग का निराकरण कर दिया गया है। इसका फायदा करीब 25 हजार पेंशनरों को होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी पेंशनरों को छठवें वेतनमान में महंगाई भत्ता (डीए) 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 201 प्रतिशत किया गया है।

Also Read – ED ने तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी के बाद की कार्रवाई

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 1 जून से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। शिवराज सरकार ने महंगाई भत्ते में 62% की बढ़ोतरी की है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी सरकार जल्द महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर सकती है।