Uttarakhand Employees DA Hike 2024 : इस वक्त बड़ी खबर आ रही हैं, उत्तराखंड के लाखों शासकीय कर्मियों और पेंशनधारकों के लिए जिन्हें एक बार फिर संक्रांत से पूर्व नई सौगात मिलने वाली है। दरअसल राज्य की पुष्कर सिंह धामी शासन ने मकर संक्रांति से पूर्व लाखों राज्य कर्मियों और पेंशनधारकों को नया उपहार दे दिया है। राज्य शासन ने कर्मियों पेंशन धारकों के DA में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस विषय में वित्त कार्यालय ने ऑर्डर भी लागू कर दिए है। अब राज्य कर्मियों को भी सेंट्रल के बराबर 46 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा।
4 प्रतिशत तक हुई महंगाई भत्ते में वृद्धि, 6 माह के एरियर का भी होगा शुल्क
उत्तराखंड शासन ने अपने अपर सचिव वित्त, गंगा प्रसाद के आदेश के अनुसार राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी की वृद्धि की है। इस निर्णय के बाद, महंगाई भत्ते डीए की दर 42% से बढ़कर 46% हो जाएगी। नई दरों का प्रभाव एक जुलाई 2023 से होगा, और इसके परिणामस्वरूप जुलाई से 31 दिसंबर 2023 तक के एरियर का नकद शुल्क अदा किया जाएगा।
उत्तराखंड शासन के नए निर्णय से ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा लाभ होगा। इसके फलस्वरूप, एक जनवरी से नए रेट्स के अनुसार पगार में वृद्धि होगी, जिससे फरवरी से वेतन में वृद्धि देखी जाएगी। अंशदान पेंशन स्कीम के अंतर्गत लाखों कर्मियों की पेंशन रकम NPS से संबंधित अकाउंट में डिपॉजिट की जाएगी, जबकि बाकी बची अन्य धनराशि का कैश में पेमेंट किया जाएगा।
इन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा
7th पे स्केल वाले राज्य कर्मियों, मदद प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षक इंस्टीट्यूट, शहरी लोकल यूनिट, अखिल भारतीय सर्विस के अफसरों, पूर्णकालिक कर्मचारियों और यूजीसी पे स्केल में कार्यशील पदधारकों को आगामी दिनों में इसका लाभ पूर्ण रूप से मुहैया कराया जाएगा। इस फैसले के दरमियान, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और मेंबर्स, सार्वजनिक उपक्रमों के अफसरों पर यह जारी नहीं होगी। इसके लिए जुड़े हुए कार्यालय एक्सेप्शन के साथ दूसरे तरीके से ऑर्डर घोषित करेगा।