नकली व मिलावटी सामान बनाने व बेचने वाले माफियाओं पर क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

Share on:

इंदौर। शहर में नकली व मिलावटी सामान बनाने व बेचने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर क्राईम ब्रांच व प्रशासन की टीमों को निर्देशित किया गया हैं।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र स्थित ग्राम जाख्या में फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली बायोडीजल का निर्माण कर भंडारण व विक्रय किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त रूप से मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर फैक्ट्री में निरीक्षण करते संचालक (1) रिंकू उर्फ़ मदन मोहन तलवडिया ने सुखलिया गांव इंदौर व (2). श्रीराम भील नि ग्राम देवली जिला शाजापुर हाल – गणेश धाम थाना बाणगंगा इंदौर फैक्ट्री में नकली बायोडीजल का निर्माण किया जाकर अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा था जिसकी कीमत लाखो रुपए की होकर करीब 5,300 लीटर फैक्ट्री में रखा मिला।

संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश पर संचालक रिंकू उर्फ़ मदन मोहन तलवड़िया द्वारा भण्डारण कर रखे नकली बायोडीजल को खाद्य विभाग की टीम द्वारा जप्त कर, उक्त सामग्री की जांच कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।