हाईलाइट पॉइंट्स
अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले दो तस्कर, क्राईम ब्राँच इंदौर एवं थाना हीरानगर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जे से कुल लगभग 20 gm ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए) एवं 02 मोबाइल एवं मोटरसायकिल जप्त ।
आरोपियों ने पूछताछ में इन्दौर एवं आस पास के क्षेत्रों मे ब्राउन शुगर की सप्लाई करना किया स्वीकार ।
दोनों आरोपी है अपराधिक प्रवृत्ति के, आरोपी भरत चौरसिया के विरुद्ध पूर्व में थाना हीरानगर पर अवैध शराब, जुआ, मारपीट शासकीय कार्य में बाधा जैसे 05 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है, एवं आरोपी समीर लोधी के विरुद्ध जुआ एक्ट का एक अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना हीरानगर के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये कनकेश्वरी मैदान हीरानगर पर आरोपियो को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम (1)भरत चौरसिया निवासी गौरी नगर इंदौर ,(2).समीर लोधी निवासी मारुति नगर सुखलिया इंदौर का बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे कुल 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।
दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 20 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए), एवं मोबाइल एवं मोटरसायकिल जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना हीरानगर इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।