इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा एवं यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति जो अवैध रूप से कारतूस बेचने का कार्य करता है, एक्टिवा दोपहिया वाहन पर भवरकुआ से नवलक्खा के बीच सर्विस रोड पर किसी को अवैध कारतूस की तस्करी करने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम (1). शुभम शर्मा पिता दिनेश निवासी– शिंदे की छावनी ग्वालियर (M.P.) का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से अवैध 60 कारतूस मिले, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।
Also Read: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का दूसरा दिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम रहा, इंदौर में हुए अनेक कार्यक्रम
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 60 अवैध कारतूस जप्त कर, थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25(1–B)(a) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया हैं जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।